शिमला में आज का दिन गहमागहमी भरा रहा,केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री पियूष गोयल का हिमाचल का तीन दिवसीय दौरा ,आज ताबड़तोड़ सेवा ही संगठन कार्यक्रमों में भाग लिया,प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर की अध्क्षता में हुई ,बड़ी क्लासों के बच्चों के स्कूल खुलेंगे आठवीं कक्षा तककी पढाईऑनलाइनचलती रहेगी।श्री पियूष गोयल ने आते ही कालीबाड़ी मंदिर में माथा टेका,जतोग में पौधारोपण कार्यक्रम, टूटू में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में,और युवा मोर्चे के रक्तदान शिविर में भाग लिया।
केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री पियूष गोयल का तीन दिवसीय हिमाचल का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया।आज शिमला पहुँचते ही केन्द्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल ने अपनी धर्पत्नी के साथ शिमला के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की और मां काली का आशीर्वाद प्राप्त किया, उसके बाद वे निर्धारित कार्यक्रमों जतोग में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए व टू टू में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर राजीव सहजल, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप पार्टी महासचिव त्रिलोक जमवाल,हिमफेड के अध्यक्ष गणेश दत्त प्रदेश सचिव पायल वैध ,जिलाध्यक्ष रवि मेहता ,स्थानीय पार्षद विवेक शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित रहे।
पियूष गोयल उसके बाद युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में शामिल हुए। इस प्रकार शिमला जिला के तीनों मण्डलों में अपनी भागीदारी दर्ज की।
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर आज कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद पियूष गोयल के साथ अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए,केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल के पूर्ण राजत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर व प्रदेश सरकार द्वारा सतप्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए देशभर में प्रथम आने पर मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर की खुलकर प्रशंशा की।और बधाई दी।
मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और बड़ी क्लासों को 27 सितंबर से खोलने का निर्णय लिया है,सबकुछ ठीक ठाक रहा तो धीरे धीरे छोटी कक्षाओं को खोलने का निर्णय भी लिया जा सकता है।
फिलहाल 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई पूर्ववत औनलाइन ही चलती रहेगी।आज की कैबिनेट में बरिष्ठ मंत्री श्री सुरेश भारद्ज दिल्ली प्रवास के कारण बैठक में उपस्थित नहीं थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button