भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूव मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व पार्टी अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल से हिमाचल में भारी वर्षा से आयी बाड़ भूस्खलन से हुए नुकसान की जानकारी हासिल की है और पार्टी संगठन को राहत व बचाव कार्य में जुटने के निर्देश दिए हैं, नड्डा ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में हमारी पार्टी प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है,नड्डा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे विषय में चिंतित हैं और प्रदेश को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर प्रदेश को हर सहयोग का आश्वासन दिया है ,हिमाचल से ही सूचना एवं प्रसारण व युवा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हिमाचल में भारी वर्षा से हुए नुकसान पर चिन्ता प्रकट की है और केंद्र सरकार से हर सहयोग का बचन भी दिया है।
उत्तर भारत में भारी वर्षात व बाढ़ से हुए नुकसान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चिंता प्रकट की है और पार्टी संगठन से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहयोग करने को कहा है।
पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर व पार्टी अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल से कहा है कि वे प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करें ।और पार्टी संगठन को भी विपदा की इस घड़ी में सहयोग के लिए जुड़ने को कहा है।
गणेश दत्त।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button