सोनियां गांधी के नाम से लिखा गया कांग्रेस का लेख, कांग्रेस के लगाकर सत्ता से दूर रहने की कुंठा से ग्रस्त है,लेख में वही राग है जो कांग्रेस के 99 सीट आने और NDA की 293 सीट आने के बाद तीसरी बार मोदी जी के प्रधान मंत्री बनने की चिड़ है,लेख में कहा गया है कि यह मोदी की नैतिक हार है,जो पार्टी लगातार हार का रिकॉर्ड बना रही है वह पार्टी लगातार जीत दर्ज कर रही पार्टी पर नैतिक हार का दोष लगा रही है यह हैरानी का विषय है कि कांग्रेस ने देश की सभी पार्टियों से गठबंधन किया बाबजूद उसके वह सत्ता से दूर रही तो नैतिक हार किसकी है.
सोनियां गांधी के नाम से लिखा गया कांग्रेस का लेख काफी हास्यास्पद है और अंतर्विरोध से ग्रस्त है,लेख में 2024 के चुनाव को मोदी की नैतिक हार बताया गया है,साथ ही मोदी को टकराव पैदा करने वाला नेता बताया गया है,इस लेख से आम लोगों में यह चर्चा है कि इस लेख को लिखने वाले को यह पता नहीं चला कि देश की सभी पार्टियों को इकट्ठा करने के बावजूद कांग्रेस सत्ता से बहुत दूर रही और कांग्रेस सहित देश के अन्य सभी दलों के दुष्प्रचार और षडयंत्र के बावजूद मोदी तीसरी बार लगातार सत्ता में आ गये तो यह नैतिक हार कांग्रेस की है या मोदी की,? यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण और हास्यास्पद बात है,वास्तव में कांग्रेस हार की कुंठा और लगातार सत्ता से दूर रहकर बहुत परेशान है इसलिए इस प्रकार के लेख लिखकर जगहंसाई की पात्र बन रही है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button