Breking News—p.m sh.Narender modi withdraw the all three krishi kanoon.welcome move by modi govt.ब्रेकिंग न्यूज—प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिया,इसी महिने लोक सभा सत्र में कानूनों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की जायेगी,प्रधानमंत्री ने सभी किसानों से तत्काल घरने समाप्त कर अपने खेतों व परिवारों में जाने की अपील की ,आज मोदी ने सुबह की चाय के समय राष्ट्र के नाम घोषणा कर सबको चौंका दिया।
सुबह की चाय के समय बहुत बड़ी घोषणा ,राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधान मंत्री ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की।सभी को चौंका दिया किसानों को अपने खेतों में घरों में जाने की अपील की।
स्वागत योग्य घोषणा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button