Breaking News—-लोकसभा का विशेष सत्र 18 से 24 सितंबर के बीच केंद्र सरकार की विपक्षी दलों को सीधी चुनौती आओ चुनाव के मैदान में,विधान सभा के साथ लोकसभा चुनाव भी संभावित,चुनाव आयोग ने भी कहा हम किसी भी समय चुनाव कराने के लिए तैयार,एक माह के नोटिस पर चुनाव कराने को तैयार,विपक्षी दलों की तैयारी से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव लोकसभा चुनाव भी नवंबर-दिसंबर में संभव ,विशेष सत्र में सरकार 5 महत्वपूर्ण बिल ला सकती है जिसमें UCC सहित अन्य बिल शामिल हैं,एक देश एक चुनाव जैसे बिल लाये जा सकते हैं,विपक्ष सकते में है।
देश में लोकसभा के चुनाव विधान सभा के चुनाव के साथ ही संभव हैं।लोकसभा का विशेष सत्र 18 से 24 के बीच बुलाया गया है।
विशेष सत्र की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग भी हरकत में आया कहा,यदि सरकार चुनाव कराना चाहती है तो हम भी तैयार हैं।एक महिने के नोटिस में चुनाव कराना संभव है।
विपक्ष की घेराबंदी से पहले मोदी सरकार की विपक्ष को बड़ी चुनौती कहा आओ चुनाव कराते हैं इधर उधर की बात खत्म अब चुनाव होगा।विशेष सत्र में 5 महत्वपूर्ण बिल पास हो सकते हैं।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button