नकली किसानों का बंद फ्लॉप सो साबित हुआ, शिमला के विक्ट्री टनल पर 10 मिनट तक यातायात रोक कर रस्म अदायगी की गई, भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर कहीं से भी बंद को समर्थन नहीं मिला,सी पी आई एम व सीटू के कार्यकर्ताओं ने शिमला के विक्ट्री टनल पर सड़क पर बैठ कर 10 मिनट तक यातायात को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें से तत्काल वहां से हटा दिया और बंद फ्लॉप सो साबित हो गया।
भारतीय किसान यूनियन के आवाहन पर आज के बंद को कहीं से भी किसी प्रकार का समर्थन नहीं मिला,सरकार के कार्यालय, यातायात दुकाने बाजार सभी खुले रहे। जनजीवन सामान्य रहा कहीं से भी किसी प्रकार की किसी भी घटना का कोई समाचार नहीं है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button