हिमाचल भाजपा ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया की औपचारिकता पूरी कर नाम कोरकमेटी को शौंपे,सभी मण्डलों की राय ली गई,बकायदा पर्ची डालकर अपने पसंद के पक्ष में नाम लिख कर अपनी राय दी गई,आज दिल्ली में कोर कमेटी/चुनाव समिति उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय के लिए पार्लियामेंट्री बोर्ड को नामों की सूचि भेजी जायेगी ,1-2दिनों में पार्लियामेंटर्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक फिक्स हो सकती है जिसमें जीतने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी।17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन होंगे तथा 29 अक्टूबर तक नाम वापस हो सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है सभी मण्डलों की बैठक आयोजित कर संभावित नामों को कोरकमेटी /चुनाव समिति को नाम भेज दिए गए हैं लोकतान्त्रिक प्रक्रिया अपना कर प्रत्याशी के पक्ष में सभी मण्डलों की राय ले ली गई है यह एक औपचारिक प्रक्रिया का एक भाग है ताकि कोई मण्डल यह ना बोले कि हम से नहीं पूछा गया।
आज दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक में संभावित नामों की चर्चा होने के पश्चात सभी नामों पर पार्लियामैंन्ट्री बोर्ड की मोहर लगने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी।
अब क्योंकि समय बहुत कम है आज से नामांकन पत्र दाखिल करने आरंभ हो जायेंगे तथा 25 अक्टूबर तक नाम दाखिल किए जायेंगे।29 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है इसलिए पूरी प्रक्रिया जल्दी जल्द पूरी की जायेगी।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button