सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुख के दिनों के साथियों की ताजपोशी एक नया संदेश, वीरभद्र सिंह का राजनैतिक अनुसरण,सुक्खू ने शिमला जिला से विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी,दुख के दिनों के साथियों को सरकारी पदों से नवाज कर राजनीति में एक नये अध्याय की शुरुआत की है जो स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी के पदचिह्नों पर चलने की शुरुआत की है,वीरभद्र सिंह जी के बारे मे॔ यह कहा जाता था कि जो उनका है,उसका कोई बालबांका नहीं कर सकता, जो उनका नहीं है वह कहीं का नहीं है।
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अब पूरी तरह वीरभद्र फार्मूले पर चल पड़े हैं,सीधा संदेश है कि जो मेरा हे वही सबकुछ है,जो मेरा नहीं है वह कहीं का नहीं है।
राजनैतिक क्षेत्र में इस बात की चर्चा गर्म है कि मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला जिला से अपने सभी साथियों को सरकार में एडजस्ट कर दिया है,अभी सिलसिला रुका नहीं है।
शिमला जिला से रोहित ठाकुर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं,अनिरुद्ध सिंह कैबिनेट मंत्री हैं विक्रमादित्य सिंह कैबिनेट मंत्री हैं,नरेश चौहान कैबिनेट रैंक के मीडिया सलाहकार हैं,गोपाल शर्मा भी शिमला जिला से ही संबंधित हैं सरकार में अडवाजर हैं,देवेन्द्र श्याम हिमाचल के सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन बने हैं,सुखविंदर के करीबी दोस्त रितेश कपरेट को आज ही मुख्य मंत्री का ओ एस डी बनाया गया है इस प्रकार शिमला जिला से विक्रमादित्य सिंह को छोड़कर सभी नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू के बुरे दिनों के साथी हैं यह एक मिसाल है कि एक जिला से इतने भारी भरकम पद बांट दिये हैं जो मुख्य मंत्री के घनिष्ठ साथी भी हैं और उनके बुरे दिनों के साथी भी हैं।यह साथियों के लिए भी एक खुशी की बात है।स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी भी इसी प्रकार राजनीति करते रहे हैं।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button