No confidence for whom—पता चला है कि नया अपवित्र गठबंधन इंडिया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है?पर किस के लिए ? अपने INDIA की परीक्षा के लिए या इंडिया को पहली परीक्षा में हराने के लिए? या मोदी सरकार के साथ विश्वास के साथ चल रहे साथियों की परीक्षा लेने के लिए,यह तय है कि नया अपवित्र गठबंधन INDIA हारेगा और एन डी ए गठबंधन जीतेगा लेकर INDIA के हारते ही विदेशी खुश होंगे और स्वदेशी निराश होंगे।
नया अपवित्र गठबंधन इंडिया मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।पर एक बात निश्चित है कि नया अपवित्र गठबंधन INDIA हारेगा और मोदी गठबंधन मजबूत होकर निकलेगा।इसी अविश्वास प्रस्ताव से पता चल जायेगा कि कौन कितने पानी में है।इंतजार कीजिए।
गणेश दत्त।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button