Breaking News—हिमाचल सरकार ने 4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया,राहत पैकेज 24मंई से माना जायेगा,राहत पैकेज की खास बात यह है कि राहत शिविरों मै रह रहे लोंगों को एक गैस सिलेंडर आटा चावल दाल आदि मुफ्त मे दिया जायेगा.कच्चे मकानों की मुर्मत के लिए भी राहत राशि को बढ़ाकर चार गुना किया गया है.
मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल के वाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राहत की घोषणा की है.
केन्द्रीय सरकार ने एन डी आर एफ के एवज में लगभग 1000 करोड़ की राहत राशि जारी कर दी है.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button