Breking news——-चार प्रदेशों के आरंभिक चुनाव परिणामों में सभी जगह मोदी जी का डंका,मध्यप्रदेश-राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत,छत्तीसगढ में काटे की टक्कर तेलांगाना में भाजपा के वोट प्रतिशत में बॄद्धि यह संकेत साफ कि 2024 में मोदी का करिश्मा बदस्तूर रहेगा;इन्डीगठबंधन की फूंक निकल गई.जनता की आशा फिर भाजपा कुछ ऐजैन्सियों के सर्वे भी धराशाईहो गये ,प्रधानमंत्री आदरणीयनरेंद्रमोदी आज साम पार्टी कार्यालय में पार्टीजनों को संबोधित करेंगे. .
देश के 5 राज्यों में संपन्न विधान सभा के चार प्रदेशों में आये परिणामों से स्पष्ट है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व को प्रचंड बहुमत प्राप्त होगा.
कुछ लोग एक गठबंधन बनाकर मोदी को हटाने के सपने लेकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनके मनसूबों में पानी फिर गया है.राजस्थान में भाजपा को 199 में से 117 मिल रही हैं तो मध्यप्रदेश में 230 में से 142 सीटें और छत्तीसगढ में भी पार्टी बहुमत के साथ आगे बढ़कर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.कांग्रेस पार्ट को केवल तेलंगाना में मिले बहुमत से ही संतोष करना पड़ेगा.
जो लोग यह कहते थकते नहीं थे कि अब मोदी का करिश्मा नहीं चलेगा तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button