Breaking News—-संसद में हमला और बबाल खड़ा करने वालों के तार टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ ही जुड़े हैं आरंभिक जांच से पता चल रहा है कि ये सभी अपराधी संसद को निशाना बनाने की द्रष्टि से काफी समय से योजना को अंजाम देने में लगे हुए थे.एक के संबंध टी एम सी से थे तो 2_3 के संबंध वामपंथियों के साथ हैं, देश के भीतर समय समय पर मोदी सरकार को परेशान करने की द्रष्टि से जितने भी आन्दोलन हुए हैं उन सभी में टुकड़े टुकड़े गैंग की संलिप्तता पाई- गयी है चाहे किसान आंदोलन के नाम पर हो चाहे CAA के खिलाफ साईनबाग हो चाहे लाल किले पर हमले का मामला हो या अभी संसद भवन के भीतर घुसपैठ करने का मामला हो इन सब हरकतों में टुकड़े टुकड़े गेंग की ही भूमिका रही है दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि विपक्ष हरकतें करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने की जगहअब सरकार पर हमला बोल रहा है..
संसद में हमले की द्रष्टि से किये गए बबाल में जो युवक अभी तक पकड़े गए हैं लगभग सभी टुकडे टुकडा गैंग से संबंधित ही पाये गये हैं ये लोग मोदी सरकार को किस प्रकार से परेशानी में डालना चाहते हैं उसका जीता-जागता उदाहरण पिछले दिनों संसद के भीतर घुसपैठ कर स्मोककैन से घुआं धुआं कर सांसदों को चोटिल करना था.दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि विपक्ष उनकी हरकतों को कन्डैम करने की जगह सरकार का विरोध कर रहा है.दुर्भाग्यपूर्ण
.गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button