हिमाचल में कांग्रेस निश्चिंत है यहां सीट बंटवारे की किच किच नहीं है,न ही कोई सीट मांगने वाला है ,सारे देश में कांग्रेस की हालत एक भिखारी तरह हो गई है,क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस को मुंह नहीं लगा रही हैं जो जितनी सीटें दे रहा है कांग्रेस उसे सहर्ष स्वीकार कर रही है.पंजाब में कोई पार्टी कांग्रेस के साथ जाने को तैयार नहीं है यही स्धिति बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार में बनी हुई है,कांग्रेस जहां भाजपा से सीधे मुकाबले में है वहां कांग्रेस को कोई परेशानी नहीं है,और न ही कोई मांगने वाला है.
इन्डीगठबंधन की प्रमुख पार्टी कांग्रेस की हालत एक भिखारी की तरह हो गई है,देश दाता के नाम पर काम चल रहा है.कई प्रदेशों में क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस को मुंह ही नहीं लगा रही हैं,जो पार्टी जितनी सीटें कांग्रेस के लिए छोड रही हैं कांग्रेस उसे स्वीकार कर रही है,कांग्रेस कोई दबाव भी नहीं बना पाए रही है कि उसे कुछ अधिक सीटें मिल जाए.कांग्रेस समझौतावादी स्थिति में है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button