Breaking News—–यम नियमों का पालन करते हुए प्रधान मंत्री मोदी जी 11 दिन के अनुष्ठान पर,कोई तपश्वी ही कर सकता है इस प्रकार के नियमों का पालन, सारा दिन प्रवाह कार्यक्रम नारियल पानी का सेवन ,जमीन में एक कंबल पर सोना फिर सुबह-सुबह उठकर दिनचर्या पर रवाना होना किसी विपक्षी नेता पर है दम?
भगवान राम की जन्म भूमि में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के केवल 3 दिन शेष.
प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के कठोर यम नियमों के पालन का धीरे धीरे समापन होने जा रहा है,देश में कोई अन्य राजनेता इस प्रकार का अनुष्ठान करने की सोच भी नहीं सकता.केवल तपस्वी मोदी ही इस प्रकार के अनुष्ठान कर यह बता सकता है कि देश व समाज कल्याण का मादा केवल उसी के पास है किसी और राजनेता में इस प्रकार के कठोर नियमों का पालन करने की सोच किसी और के पास नहीं है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button