श्री नरेन्द्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गये,लगातार तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने का शौभाग्य प्राप्त हुआ, 9 जून को प्रधान मंत्री पद की शपथ लेंगे तीसरी बार और निखार नये सहयोगियों के साथ नया अनुभव, हमने प्रार्थना में स्वयं स्वीकार किया है कि समाज सेवा कंटकीर्ण मार्ग है लेकिन उसको आसानी से पार करना हमारे स्वभाव में है,कई कहते थे इस बार मोदी प्रधान मंत्री नहीं बनेंगे ,मोदी प्रधान मंत्री बन रहे हैं और अगली पारी बेहतरीन भी होगी.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button