देहरा उपचुनाव भावुक अपील “ध्याण” या धरतीपुत्र लोग क्या सोच-विचार करेंगे,मुख्य मंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने अपने नामांकन के दिन एक भावुक अपील की है,स्थानीय भाषा में उसने कहा कि,कांगड़े ते हमीरपुरे च् ध्याण जो खाली हाथ नहीं भेजते कहने का अर्थ है में आपकी बेटी बहन हों मुझे खाली मत भेजना,दूसरी तरफ भाजपा ने स्थानीय नेता धर्ती पुत्र का नारा दिया है और कहा कि ध्याण को ढूंढते रह जाओगे,अब लोगों को तय करना है.भाजपा के पास संगठन की ताकत भी है और सुक्खू जी के पास सत्ता की ताकत, दोनों में मुकाबला होगा.
देहरा का उपचुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है,एक ओर अपने माइके वालों से वोट की अपील तो दूसरी ओर हर समय उपलब्ध होशियार सिंह,मुख्य मंत्री पत्नी कमलेश ठाकुर ने भावुक अपील की है कि वह यहां की ध्याण हैं इसलिए मुझे खाली हाथ नहीं भेजना.उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि
वह अपने पति से सारे काम करवाने की कोशिश करेंगी,दूसरी ओर भाजपा ने कहा है ढूंढते रह जाओगे,
भजपा के लिए इस बार संगठन की ताकत का लाभ होशियार सिंह को मिल सकता है,कांग्रेस यहां से लगातार हार का रिकार्ड बना चुकी है,पिछले दो चुनाव में होशियार सिंह आजाद जीतकर आते रहे हैं इसबार भाजपा का संगठन और उनकी अपनी ताकत दोनों मिलकर अच्छा परिणाम दे सकती है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button