धर्मांतरण के मामलों में भारी बुद्धि चिंताजनक, सरकार की मशीनरी अकर्मण्य कयों , ? कई परिवार टूटते नजर आ रहे हैं पहले तो दूरदराज के क्षेत्रों में ही धर्मांतरण के मामले सामने आते थे अब तो शहरी इलाकों में भी भारी संख्या में मिशनरी सक्रिय हैं,एक रिपोर्ट के अनुसार रोहडॣ ,रामपुर किन्नौर में मिशनरी भारी संख्या में लोभ लालच देकर हिंन्दुओं को ईसाई बना रहे हैं,शिमला के साथ लगते क्षेत्रों भट्टाकुफर संजौली ढली के क्षेत्रों में रविवार को प्रेयर के नाम से धर्मांतरण किये जा रहे हैं सरकार को जोर जबरदस्ती धर्मांतरण का कड़ा संज्ञान लेना चाहिए.
देश के कई भागों में धर्मांतरण के मामलों में बृद्धि होना बहुत चिंता का विषय है,अभी हाल ही में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने धर्मांतरण पर कड़ा नोटिस लिया है,ईसाई मिशनरी लोभ-लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए.
हिमाचल के कई हिस्सों में धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ रहे हैं,जब स्व.वीरभद्र सिंह जी मुख्य मंत्री थे तो वे सूचना मिलते ही स्वयं ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर कार्रवाई करते थे लेकिन अब सरकार की मशीनरी धर्मांतरण के मामलों को रोकने में सचेत नहीं दिखाई दे रही है इसलिए मिशनरी तेजी से अपने काम में लगे हुए हैं..
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button