जातिवादी शब्द कहीं मीठा लगता है कहीं चुभता है,अखिलेश यादव ने कहा आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते,राहुल गांधी ने कहा कि उसकी कोई जाति नहीं कहकर मुझे अपमानित किया है,ये लोग जातिगणना कराने की बात किस मुंह से कर रहे हैं.दोगलापन त्याग कर सच्चाई को स्वीकार करो.
आजकल लोक सभा में जातिवाद की लहर चल रही है,राहुल गांधी ने जोरदार ढंग से कहा कि हम जातिगणना करवा के रहेंगे,इस पर भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल पर तंज कसा और कहा कि जिसकी अपनी कोई जाति नहीं है वह जातिगणना की बात कर रहे हैं तो राहुल भड़क गए और कहा कि मेरा अपमान हुआ है,इसी पर समाजवादी नेता अखिलेश यादव ने कहा कि आप किसी से उसकी जाति कैसे पूछ सकते हैं,अरे भइया जाति गणना कराओ गे तो क्या जाति नहीं पूछोगे इसका कोई जवाब नहीं है,केवल दोगलापन है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button