Breaking News ___बंगलादेश में तख्तापलट चिंताजनक, सेना ने सत्ता संभाली ,शेखहसीना देश से बाहर चली गयीं काफी समय से चल रहे उन्माद के बाद यह घटना घटित हुई है भारत ने अपनी सीमा पर सतर्कता मजबूत की,स्थिति पर नजर रखी जा रही है. है.
बंग्लादेश में ताजा घटनाक्रम में वहां सेना ने सत्ता की कमान संभाल ली है और शेखहसीना के देश छोड़कर भागने का समाचार है.घटनाक्रम को देखते हुए भारत ने अपनी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी है और घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है, बंगलादेश में काफी समय से चल रहे उन्माद ने सत्ता विघटन का रूप धारण कर लिया है जो बहुत बड़ी चिंता की बात है.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button