हिमाचल सरकार सभी अवैध मस्जिदों और अवैध कब्जों का एकसाथ हल करे,प्रदेश भर में अवैध मस्जिदों और अवैध कब्जों को बचाने के लिए एक दो अवैध मस्जिदों को हटाने का नाटक न हो पूरी गणना कर राजस्व विभाग रिपोर्ट करे कि प्रदेश में कितने अवैध कब्जे है और कितनी मस्जिदें हैं उन सबका एकसाथ निराकरण हो अन्यथा समस्या बनी रहेगी और प्रदेश का सौहार्दपूर्ण वातावरण खराब होगा.
संजौली शिमला में बनी अवैध मस्जिद और उससे उपजे रोष ने सरकार की आंखें खोलने का अवसर दिया है,सरकार को चाहिए कि सारे प्रदेश में मुस्लिमों द्वारा किये गए अवैध कब्जों की रिपोर्ट मंगाकर सभी पर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा सारे प्रदेश में आन्दोलन चलते रहेंगे और प्रदेश का शान्तिप्रिय माहौल खराब होता जायेगा.
संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा एकाएक नगर निगम आयुक्त को यह कहना कि अवैध मस्जिद को सील कर दिया जाए या सरकार अवैध हिस्से को तोड दे,यह एक सोची समझी योजना है जिससे अन्य अवैध मस्जिदों और कब्जों को बचाया जा सके.इसलिए सरकार को प्रदेश भर के अवैध कब्जों की रिपोर्ट मंगाकर उन पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे लगातार बढ़ रहे विवाद समाप्त हो सकें.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button