दिल्ली के दिल में मोदी,विधान सभा चुनाव में दिल्ली की जनता ने मोदी पर विश्वास प्रकट किया,27 साल बाद भाजपा का सूखा उपजाऊ जमीन बना,आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल वाल बुरी तरह हारे,प्रधान मंत्री बनने का सपना संजोये केजरीवाल बेड़े बेआबरू होकर दिल्ली के कूचे से निकले आम आदमी पार्टी को 70 में से मात्र 22 सीटें मिली और भारतीय जनता पार्टी को 48 सीटें प्राप्त हुई हैं,प्रचंड जीत के बाद प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कार्यालय में एक विशाल सभा को संबोधित किया और कहा कि दिल्ली की आपदा से मुक्ति .विकास विश्वास और विजन की जीत बताया और कहा कि दिल्ली की जनता ने मुझे निराश नहीं किया,उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ही दिल्ली की मालिक है जिसने झूठ और फरेब को पराजित कर दिया है ,इसचुनावमें जहां प्रधानमंत्री विजन ,अमितशाह का राजनीतिक कौशल ,नड्डा जी का नेतृत्व और संगठन महासचिव पवन राणा का माइक्रो मैनेजमेंट काम आया वहीं हिमाचल के युवा नेता अनुराग ठाकुर का मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखा उसका बहुत लाभ हुआ है.
प्रधान मंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी दिल्ली जीत से गद गद हैं कहा मुझे दिल्ली की जनता ने लोक सभा चुनाव में तीन तीन बार अपना 100% आशीर्वाद दिया है,विधान सभा चुनाव में हमें नयी ऊर्जा और नयी ताकत मिली है,प्रधान मंत्री ने कहा कि अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार अब तेजी से काम करेगी.
प्रधान मंत्री ने अयोध्या के मिल्कीपुर की जीत को भी ऐतिहासिक बताया है उन्होंने कहा कि जो लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे थे वे बुरी तरह परास्त हुए हैं.उन्होंने कहा कि चाहे दिल्ली हो या मिल्कीपुर हो हम विकास कर जनता का कर्ज चुकायेंगे ,उन्होंन कहा की दिल्ली को 10 वर्ष की आपदा से मुक्ति मिली है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button