हिमाचल सरकार में क्या पक रहा है ,सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ,आये दिन कुछ न कुछ नया देखने सुनने को मिल रहा है,कभी एक मत्री प्राइवेट हेलिकॉप्टर से जाकर उप मुख्य मत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिलकर आ रहा है,कभी कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह के खिलाफ नारे लग रहे हैं कभी कुछ मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल की खबरें आ रही हैं,ताजातरीन खबर उप मुख्य मत्री के फेसबुक से आ रही है,उनके खिलाफ षडयंत्र हो रहा है झूठ के पांव नहीं होगे।इन खबर को लेकर उप मुख्य मत्री खासे परेशान हैं,सूत्रों की खबर के अनुसार अभी हाल ही में मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली उत्सव मनाया बहुत सख्या जुटी और करोड़ों की धनराशि इकट्ठा की गई, यह सरकार में प्रभावशाली लोगों को राश नहीं आई और उन्होंने हाईकमान से अग्निहोत्री की शिकायत कर दी ,उससे मुकेश अग्निहोत्री खासे आहत हैं और उन्होंने फेसबुक पर अपना गुस्सा साफ जाहिर कर दिया है अब गुस्से की परणीति क्या होगी यह समय बतायेगा।
मुकेश अग्निहोत्री का दर्द क्या है,कभी निजी हेलीकॉप्टर से जाकर मनाने की कोशिश, कभी मुख्य मंत्री की कार्यप्रणाली से नाखुश, अब षड्यंत्र और झूठ के पांव नहीं होते,यह बहुत बड़ बबाल है।आप सब इंतजार कीजिए।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button