आज स्वः ठाकुर जगदेव चन्द जी याद आये,बोला करते थे कांग्रेसी हर मौसम में मौज करते हैं,प्रदेश में सूखा पड़े तो बियर पीते हैं ,बढ़ आपदा में बियर पीते हैं और ड्राइफरूट खाते हैं ,का यह त॔ज आज प्रदेश में बाढ़ भूस्खलन से तबाही मची है और सरकार चैयरमैन वाइस चेयरमैनों के वेतन भत्ते बढ़ाकर उनकी मौज कर रही है कोई लज्जा नहीं कोई शर्म नहीं।
हिमाचल बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लोग सरकार की ओर एक टक देख रहे हैं कि कब सरकार हमारे द्वार आये और हमें सहायता मिले लेकिन सरकार ने अपने चैयरमैन वाइस चेयरमैनों के वेतन भत्ते बढ़ाकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लोगों के जख्मों नमक छिड़क दिया है।
एक बार हिमाचल में भारी बाढ़ आई और प्रशासन ने राहत कार्यों के एक बैठक बुलाई और उस बैठक में स्वः जगदेव चन्द जी ने भी जाना था,वे थोड़ा देरी से पहुंचे तो वहां देखा टेबल में ड्राइफरूट और वियर परोसी जा रही थी वे उठकर बाहर आ गये,उन्होंने टिप्पणी की कि तुम्हारे मजे लगे हुए हैं बाढ़ आई हुई है तुम ड्राइफरूट और वियर का आनंद ले रहे हो,आज याद आया प्रदेश बाढ़ग्रस्त है लोग तरस रहे हैं सरकार अपने चैयरमैन वाइस चेयरमैनों के वेतन भत्ते बढ़ाकर उन्हें आपदा से मुक्त कर रही है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button