Breking news—किसान आंदोलन, आज का दिन संयम और शान्ति बनाये रखने का है, उपद्रवी तत्व किसानों के कन्ट्रोल से बाहर हैं प्रदर्शन तो हो ही रहा है लेकिन दिल्ली कूच ही क्यों?कथित किसान व उपद्रवी कूच पर अड़े तो सरकार शान्तिप्रिय प्रदर्शन करने के लिए कटिबद्ध, किसान दिल्ली कूच ही क्यों करना चाहते हैं आखिर उनकी मनसा क्या है?तीन साल पहले भी 26 जनवरी को दिल्ली में क्या गुल खिलाये थे उसे देश की जनता अभी भूली नहीं है,आंदोलन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले क्यों?यह आंदोलन मोदी सरकार को परेशान करने के मकसद से किया जा रहा है,सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिये गंभीर है समस्या के हल के लिये 3 केंद्रीय मंत्री नियुक्त किए गए हैं उसके बावजूद मैं ना मानूं की स्थिति क्यों नियत में खोट है.
आज का दिन शान्ति और संयम बनाए रखने का है.राजनीति से प्रेरित कुछ संगठन मोदी सरकार को बदनाम और परेशानी में डालने के लिए दिल्ली कूच पर अड़े हुए हैं तो सरकार जनता को आने वाली परेशानी और कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित और सक्रिय है.किसान कुछ अराजक तत्वों को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. किसान आंदोलन में उपद्रव तत्वों के घुसने से गृह मंत्रालय चिंतित है.
सरकार को उपद्रव, अराजकता को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे अन्यथा ये तत्व आगामी समय में उसका लाभ उठाकर अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button