अंग्रेजी नववर्ष की अंधी दौड़ में भागते सैलानी,सड़कों में जाम हो गया आम,गाड़ियों में छलक रहे हैं जाम,प्रशासन उनकी आवाभक्ति में बहुत व्यस्त है,होटलों में टूरिस्टों का जमवाड़ा,हुड़दंगबाजी से आम लोगों का जीना मुहाल,हम कहां जा रहे हैं सरकारी कलैंडर इयर को नववर्ष मान बैठे हैं।
हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में अंग्रेजी नववर्ष बनाने वालों का तांता लगना शुरु हो गया है,सड़कें फुल होटल फुल और ठेकों पर लम्बी कताई लगी हुई हैं।
प्रशासन हुड़दंगियों की आवभगत में जुट गया है,हिमाचल के कुल्लू मनाली ,शिमला किन्नौर धर्मशाला में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। शिमला के रिज मैदान में हुड़दंग मचाने वाले पहुंच गए हैं,जो लोग शान्ति से अंग्रेजी नववर्ष मनाना चाहते हैं उनके लिए आसान काम नहीं है,स्थानीय लोगों का तो अमन-चैन ही गायब हो गया है,कितने पुलिस वाले शराबियों की आवाभक्ति में लगे होंगे ?कितने लोग अपनी होश खो चुके होंगे ,यह 1 जनवरी को पता चलेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
