भारतीय जनता पार्टी में नया अवतार, नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिला है,पिछले एक डेढ़ साल से कई नाम अध्यक्ष की कुर्सी के आस-पास घूमते दिखे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने सभी नामों में विराम लगाकर फिर से चौंकाने वाला नाम आगे रखा है,नितिन नबीन एक ऐसा नाम है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी लेकिन प्रधान मंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की खोज ने सभी को सकते में डालकर एक नये चेहरे को सामने लाकर खड़ा कर दिया है जो अभी लम्बी पारी खेलेगा और अपने कर्मकौशल के बलबूते पार्टी को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएगा,जिस प्रकार से पार्टी नेतृत्व ने बिल्कुल नये चेहरे को खोजकर निकाला है वैसे ही पार्टी में अब बिभिन्न सतरों पर भी चौंकाने वाले नाम सामने आयेंगे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है,समझा जा रहा है कि बहुत से मठाधीशों को हटाकर नये चेहरों को जुम्मेदारी दी जायेगी,जिस प्रकार से नितिन नबीन को उनके कार्य के अनुसार दायित्व मिला है हो सकता है कि बहुत से सिफारसी अब वे पद नहीं पा सकेंगे जिसकी उन्हें उम्मीद है,प्रधान म॔त्री 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर चले हैं उसी के अनुरूप पार्टी का ताना बाना भी बनेगा ऐसी प्रबल संभावना है।
नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद अब इस बात की प्रबल स॔भावना है कि पार्टी में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है।पुराने चेहरों की जगह नया खून नया नेतृत्व और नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं,राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नबीन की खोज के बाद अब बहुत कुछ नया नया दिखेगा ऐसी स॔भावना है कि जिस तरह एक कर्मयोगी अध्यक्ष को पार्टी ने दायित्व दिया है उसी प्रकार उनकी टीम में भी कुछ कर्मशील कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जाय,पार्टी में व्यापक फेरबदल कर नया स्वरूप दिया जाय।
प्रधान म॔त्री का 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने वाली नई टीम आये जो अगले 20_22 साल तक पार्टी का नेतृत्व करे उसी कल्पना के साथ पार्टी का ढांचा बने और पुराने चेहरों को धीरे धीरे आराम दिया जाय।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
