हिमाचल में चिट्टा “राक्षस रक्तबीज” बन गया है,जितना पकड़ो उतना ही पैदा हो रहा है,आये दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं,कई लोगों ने इसे अपना रोज़गार बना दिया है और कई लोगों ने इसे नेटवर्किंग के जरिये अपना व्यापार बना डाला है,सरकार का अमला चिट्टा उन्मूलन में लगा तो हुआ है लेकिन इसे समाप्त करना अब मुश्किल सा लगता है,एक जानकारी के अनुसार सरकार के 65 अधिकारी और 20 से अधिक पुलिस वाले अभी तक पकड़े जा चुके हैं ,बाढ़ ही खेत को खाये तो उसे कौन बचाये।
हिमाचल में चिट्टे का सामराज्य रक्तबीज राक्षस की तरह रोज पैदा हो रहा है,सरकार का अमला प्रयत्नशील तो है लेकिन सफलता अभी तक सीमित मात्रा में ही मिल रही है।
सारी सरकार सारे सामाजिक संगठन सारे तंत्र-मंत्र के सक्रिय होने के बावजूद स्थिति बद से बदतर होती जा रही है अंजाम क्या होगा यह किसी को पता नहीं है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
