Voting percentage ___ मतदान पर अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं,कई प्रदेशों में अत्यधिक मतदान हुआ है और कई प्रदेशों में मतदान अपेक्षाकृत कम हुआ है इसके कारण सभी राजनीतिक दल अलग अलग ढंग से इसका आंकलन कर रहे हैं .अमूमन यह देखा जाता है कि जब सत्तारूढ दल वाले राज्य में कम मतदान हो तो उसे सत्तारूढ दल के पक्ष में माना जाता है लेकिन जब अत्यधिक मतदान हो तो उसे सरकार के खिलाफ गुस्सा प्रकट करना माना जाता है, लेकिन मतदान के जो आंकड़े , सामने आ रहे हैं उसमें कुछ कन्फ्यूजन अवश्य दिख रहा है जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार में और महाराष्ट्र में मतदान अपेक्षा से कम हुआ है जबकि असाम ,पश्चिम बंगाल में मतदान अधिक हुआ है.
लोक सभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं एक प्रकार से देश का आधा चुनाव संपन्न हो चुका है.तीनों चरणों में मतदान का प्रतिशत अलग अलग द्रष्टि से देखा जा रहा है कुछ लोग इसे गर्मी के कारण उत्साह में कमी बता रहे हैं कुछ लोग इसे देश में पक रही बेस्वादी खिचड़ी से लोगों का मोहभंग बता रहे हैं.लेकिन प्रधान मंत्री मोदी की लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मौडरेट मतदान होने की बात करते है लेकिन 4 जून को पता चल जायेगा कि देश की जनता का मूड क्या है.
गणेश दत्त
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button