आम मुद्दे
    4 weeks ago

    भारतीय जनता पार्टी में नया अवतार, नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिला है,पिछले एक डेढ़ साल से कई नाम अध्यक्ष की कुर्सी के आस-पास घूमते दिखे लेकिन भाजपा नेतृत्व ने सभी नामों में विराम लगाकर फिर से चौंकाने वाला नाम आगे रखा है,नितिन नबीन एक ऐसा नाम है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी लेकिन प्रधान मंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की खोज ने सभी को सकते में डालकर एक नये चेहरे को सामने लाकर खड़ा कर दिया है जो अभी लम्बी पारी खेलेगा और अपने कर्मकौशल के बलबूते पार्टी को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएगा,जिस प्रकार से पार्टी नेतृत्व ने बिल्कुल नये चेहरे को खोजकर निकाला है वैसे ही पार्टी में अब बिभिन्न सतरों पर भी चौंकाने वाले नाम सामने आयेंगे ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है,समझा जा रहा है कि बहुत से मठाधीशों को हटाकर नये चेहरों को जुम्मेदारी दी जायेगी,जिस प्रकार से नितिन नबीन को उनके कार्य के अनुसार दायित्व मिला है हो सकता है कि बहुत से सिफारसी अब वे पद नहीं पा सकेंगे जिसकी उन्हें उम्मीद है,प्रधान म॔त्री 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर चले हैं उसी के अनुरूप पार्टी का ताना बाना भी बनेगा ऐसी प्रबल संभावना है।

    नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने के बाद अब इस…
    आम मुद्दे
    06/12/2025

    हिमाचल सरकार का धारा 118 में प्रस्तावित संशोधन केवल बड़े बिल्डरों,भूमाफियाओं को लाभ पहुंचाने वाला है,हिमाचल के मूल गैरकृषकों को अभी भी दोनंबर का नागरिक बनकर रहना होगा,आवश्यकता तो इस बात की थी कि हिमाचल के मूलनिवासी जिसके पास कृषि योग्य भूमि नहीं है और 1972 में भूमिसुधार कानून बनाते समय उनके अधिकार सुरक्षित नहीं रखे गये थे,जबकि कोई भी नया कानून बनता है तो पूर्व के भारत के नागरिकों के अधिकार सुनिश्चित किये जाते हैं उस समय हिमाचल के गैर कृषक मूल निवासियों के अधिकार सुनिश्चि नहीं किये गये थे जिसके कारण हिमाचल के गैर कृषक नागरिकों को लगातार कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं,सरकार ने अभी जो स॔शोधन किया है उसमें हिमाचलियों की सोसाइटीज को 118 के दायरे से बाहर रखा गया है यह भी बहुत गलत निर्णय है कयोंकि बहुत से गैर कृषक सोसाइटी के मेम्बर हैं लेकिन नये स॔शोधन से वे भी कृषक की क्षेणी में आ जायेंगे,कयोंकि धारा 118 की मूल भावना कृषक और गैर कृषक में परिभाषित की गई है न कि हिमाचली और गैर हिमाचली,हिमाचली सर्टिफिकेट बना के लोग सोसाईटी के सदस्य बन जायेंगे और वे बिना सरकार की अनुमति से मनचाही जमीन खरीद लेंगे,और गैर कृषक हिमाचली हिमाचल को बिकता देखते रहेंगे।

    धारा 118 में किया गया स॔शोधन बिल्डरों और भू माफियाओं को लाभ पहुचाने वाला है…
    आम मुद्दे
    01/12/2025

    धर्मशाला और मण्डी भाजपा कांग्रेस के रणक्षेत्र बने,भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के तीन साल के कुशासन,भाई भतीजावाद,भ्रटाचार पर 4 दिस॔म्बर को धर्मशाला में एक विशाल प्रदर्शन करने जा रही है,वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल के 3 साल का जश्न म॔डी में मनाने जा रही है, इस समय धर्मशाला में विधान सभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है,विपक्षी भाजपा सुक्खू सरकार की नाकामियों को भुनाने के लिये एक विशाल रैली करने जा रही है,हालांकि विधान सभा चुनाव के दो वर्ष का कार्यकाल अभी बाकी है लेकिन राजनैतिक पार्टियां जनता को आकर्षित करने के लिये ऐसे आयोजन करती रहती है,कांग्रेस सरकार भी 11 दिस॔बर को अपनी सरकार की तीन साल की कारगुजारी को जनता के समक्ष रखेगी।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने म॔डी में कार्यक्रम करने पर सुक्खू सरकार को कटघरे में खड़ा किया है,जयराम ठाकुर का कहना है प्राकृतिक आपदा के गहरे घाव झेल रही म॔डी जिला की जनता के घावों पर यह नमक छिड़कने जैसा जश्न है।

    हिमाचल प्रदेश की सत्तारूढ़ व विपक्षी भाजपा ने एक दूसरे को घेरने की रणनीति तैयार…
    आम मुद्दे
    18/11/2025

    पंजाब पुनर्गठन आयोग के अनुसार चंडीगढ़ में हिमाचल का 7,19%हिस्सा मिलना आवश्यक है लेकिन यह मुद्दा वर्षों से लटका हुआ है,सर्वोच्च न्यायालय ने भी निर्णय दिया था कि हिमाचल का 7,19% हिस्से के ऐवज में उसे लगभग 4 हज़ार करोड़ की राशि दी जाय,यह राशि पंजाब और हरियाणा सरकार अदा करें लेकिन अभी तक मामला लटका हुआ है,जब भी उत्तर क्षेत्र विकास परिषद की बैठक होती है तो प्रदेश के मुख्य म॔त्री इस विषय को उठाते हैं लेकिन हल कोई नहीं निकलता,हिमाचल सरकार फिर से सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष इस विषय को पुन: कयों नहीं उठाती?यह सोचनीय विषय है।मुख्य म॔त्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कल फिर इस विषय को केंद्रीय गृह मत्री के समक्ष उठाया है,अब इस विषय को सर्वोच्च न्यायालय के पास ले जाने की आवश्यकता है।

    पंजाब पुनर्गठन आयोग के निर्देश के अनुसार चंडीगढ़ में हिमाचल को मिलने वाला 7:19% हिस्सा…
      ताज़ातरीन
      18/05/2021

      हिमाचल के व्यापारी चाह्ते हैं कि 3 घन्टे के लिए पूरा व्यापार खुले,जिससे सबकी रोजी रोटी चलती रहे।

      हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू करते समय प्रदेश भर में राशन,सब्जी, दूध, फल,दवाइयों तथा आवश्यक जनोपयोगी बस्तुओं की दुकानों को…
      आम मुद्दे
      10/05/2021

      हिमाचल प्रदेश सरकार का लौकडाउन का नया आदेश सराहनीय।

      हिमाचल प्रदेश में लौकडाउन के नये आदेशों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।यदि आदेशों की पालना शतप्रतिशत हो गई तो…
      लाइफस्टाइल
      26/10/2020

      Chanakya Niti: हर व्यक्ति को बादलों से सीखना चाहिए पैसों का लेन-देन, कभी नहीं होगी धन हानि

      आचार्य चाणक्य ने धन, दुश्मनी, मित्रता, स्वास्थ्य, तरक्की, नौकरी और बिजनेस संबंधी समस्याओं का हल नीति शास्त्र में बताया है।…
      लाइफस्टाइल
      26/10/2020

      मास्क पहनकर खाने या बात करने में होती है दिक्कत तो ट्राई करें ये फेस मास्क, बचाव के साथ दूर होंगी कई परेशानियां

      कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क…
      Close
      Close
      Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129