मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के पिटरहौफ में देश की बहुत महत्वपूर्ण योजना वाहन लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम का विधिवत शुभारंभ किया ,हिमाचल परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा व लोकेशन ट्रेसिंग पर विशेषज्ञ अधिकारियों ने इस योजना की जानकारी सांझा की ,हिमाचल प्रदेश इस योजना को शुरु करने वाला पहला राज्य है।
मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में एक महत्वपूर्ण योजना लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम का विधिवत शुभारंभ किया ।इस अवसर पर मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से अब हिमाचल की गाड़ी कहां चल रही है कौन से प्रदेश में है किस स्पीड से चल रही यह इस योजना के माध्यम से पता चल जायेगा ।गाड़ियों की चोरी को भी जानने व पता लगाने के लिए भी यह नवीनतम तकनीक बहुत ही सहायक सिद्ध होगी।
शहरी विकास आवास तथा सहकारिता मंत्री श्री सुरेश भारद्ज ने भी इस तकनीक के आरम्भ हो जाने के बाद प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों का भी पता चल सकेगा।
परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने अपने संबोधन में मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया कि उन्होंने परिवहन को सुचारु रूप से चलाने के लिए 165 करोड़ की आथिर्क मदद कर परिवहन का काम आसान किया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button