हिमाचल के मण्डी के प्रणय शर्मा ने किया कमाल।शराब पीकर ड्राइविंग सीट पर बैठने पर गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी।
हिमाचल के मण्डी जिला से संबंध रखने वाले प्रणय शर्मा जो कि Electric and electronic engineering में स्नातक होने के पश्चात लगभग डेड़ साल के प्ररिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है।इस उपकरण के गाड़ी में लगने के बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी, उवासी याने थकान महसूस करने के बाद इसमें अलार्म बजना शुरू हो जायेगा।दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह उपकरण बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।
प्रणय शर्मा को इस उपकरण के बनाये जाने के बाद काफी साबासी मिल रही है।
गणेश दत्त, प्रधान सम्पादक।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button