हिमाचल प्रदेश में कोरेना कर्फ्यू में ढील के बाद कल से मुरझाए चेहरों में रौनक आयेगी?
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कोरोना कर्फ्यू में ढील देने के बाद 14 जून से प्रदेश में स्थिति सामान्य होने की संभावना है।बाजार सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खुलेंगे।सरकारी कार्यालय 50% संख्या के साथ खुलेंगे।
स्थानीय टान्सपोर्ट भी चालू हो जायेगा।
कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए होटल उद्योग बंद था इसलिए होटल कारोबार से जुड़े कार्यकर्ता टैक्सी चालक कुली आदि काफी समस्या से जूझ रहे थे।2 महिने का गर्मी का सीजन लगभग समाप्ति की ओर है क्योंकि 20 जून के बाद मॉनसून आ जायेगा।पर्यटन का कार्य हालांकि जुलाई अगस्त में भी चलता रहता है इन दिनों ट्रायल क्षेत्र मे घूमने वाले पर्यटक जुलाई अगस्त में हिमाचल में आते है।
जिन लोगों के चेहरे कोविड बंदिशों के कारण मुरझाए हुए थे निश्चित ही कुछ बंदिशें कम होने के बाद उनके चेहरे अवश्य मुस्कान में परिवर्तित होंगे।
मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने टैक्सी चालकों के लिये एक पैकेज जारी किया है जिसमें लम्बी अवधि तक रिण की वापसी का प्रावधान किया गया है।उससे टैक्सी चालकों को तथा व्याज पर गाड़ी लेकर चलाने वालों के कारोबार पर काफी राहत मिलेगी।
कुछ मिलाकर स्थिति सामान्य होने पर कुछ न कुछ कारोबार चलता रसेगा।
ध्यान देने योग्य बात यह होगी कि कोविड नियमों में ढील देने के बाद लोग लक्ष्मण रेखा को पार न करें जिससे कि दुबारा बंदिशें न लगानी पड़ें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button