राजनीति में आपसी संबंध और सहिष्णु होने का प्रयाय बन गये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ,दिल्ली से आकर अन्य कार्क्रकार्यक्र को छोड़कर कर कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता श्री वीरभद्र सिंह का हाल जानने शिमला के इन्दिरा गांधी मेडिकल कालेज पहुंचे।
देश की वर्तमान घृणा की राजनीति में आपसी संबंध कैसे रहने चाहिए यह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा से सीखना चाहिए।
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़प्पन देखिये कई दिनों से उपचाराधीन कांग्रेस के बरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह कई विमारियों से जूझ रहे हैं तथा दो बार कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।उनका हाल जानने नड्डा अस्पताल पहुंचे हैं।
आज के नड्डा के व्यस्त कार्यक्रम में से केवल पूर्व मुख्य मंत्री को मिलने की सर्वत्र चर्चा है।यद्यपि श्री नड्डा व श्री वीरभद्र सिंह के आपसी संबंध काफी मधुर रहे हैं लेकिन तब राजनीति में श्री नड्डा का रुतवा उतना नहीः था जितना आज है।साथ ही श्री नड्डा की व्यस्तता उतनी नहीं थी जितनी आज है।
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष के इस व्यवहार से एक बात तो विरोधियों के संज्ञान में अवश्य आयी होगी कि जिस पार्टी को रात दिन असहिष्णु होने का भाजपा पर बार बार दोष मढा जाता रहा है वह केवल दुष्प्रचार है वास्तविकता नहीं है।
मुख्य म॔त्री श्री जयराम ठाकुर ने भी कई बार इसी तरह का व्यवहार कर यह बता दिया है कि हमारी विचारधारा इंसान के विरुद्ध नहीं है।पूर्व मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह पिछ्ले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं एक दो अवसर ऐसे आये जब पूर्व मुख्य मंत्री को सड़क मार्ग से ले जाना खतरे से खाली नहीं था तो मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने श्री वीरभद्र सिंह को हेलीकॉप्टर उपलब्ध करा कर एक मिसाल पेश की है। दोनों ही नेताओं का व्यवहार मानवीय और भाईचारे को मज़बूत करने की एक मिसाल है,जो राजनैतिक विचारधारा विपरीत होने के बावजूद माननीय द्रटिकोण कहीं बाधा नहीं बना।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button