मुख्य मंत्री श्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा धर्मशाला में देखा बाढ़ग्रस्त तबाही का हृदयविदारक दृश्य, भावुकतापूर्ण ,महौल में खतरनाक स्थल तक पहुँच गये मुख्यमंत्री।।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में आयी भयंकर बाढ़ ने कई जिन्दगियां लील ली हैं कई अपने खोये परिजनों को एकटक निगाह से ढूंढ रहे हैं।ऐसा मंजर देखकर मुख्य मंत्री भावुक भी हो गये और परेशान भी हो गये।मुख्य म॔त्री बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करते करते खतरे वाली जगह भी पहुंच गये।जहाः सामान्य तौर पर आम आदमी नहीं जा सकता।
शाहपुर की बोहघाटी,कांगड़ा की नीर खड्ड,सिरमौर के गिरी खड्ड के एक टापू में फंसे लोगों की चिन्ता अत्यधिक है यह बात मुख्य म॔त्री ने कही है।
अभी तक कालग्रास हुए लोगों के परिजनों को 4 लाख की मुआवजा राशि दी जायेगी यह भी मुख्य म॔त्री ने घोषणा की है।
गणेश दत्त
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button