हिमाचल विधान सत्र में सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है,प्रदेश के मौलिक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा होगी,कोविड SOP नियमों का पालन होगा,अतिवृष्टि से हुई जानमाल के नुकसान पर चर्चा के लिए विभिन्न नियमों के अंतर्गत सदस्यों के नोटिस आये हें–विपिन सिंह परमार
हिमाचल विधान सभा अध्यक्ष श्री विपिन सिंह परमार ने कहा है कि विधान सभा सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है और सभी पक्षों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है।सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश भारद्ज विपक्ष के नेता श्री मुकेश अग्निहोत्री विधान सभा उपाध्यक्ष श्री हंसराज मुख्य सचेतक श्री विक्रम सिंह जरयाल सह मुख्य सचेतक श्रीमति कमलेश कुमारी,वामपंथी सदस्य राकेश सिंघा शामिल हुए।
श्री विपिन सिंह परमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सत्र के दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन होगा और आने वालों की स्क्रीनिंग होगी। किसी आगन्तुक पर कोरोना लक्षण पाये जाने पर उसे डिस्पेंसरी में आइसोलेशन में रखा जयेगा।
विधान सभा में पहली बार ड्रोन से भी नजर रखी जायेगी।सत्र में दो दिन सदस्यों के निजी प्रस्ताओं के लिए रखे गये हैं।
सत्र के पहले दिन भाजपा नेता श्री नरेंद्र बरागटा,पूर्व मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह तथा तीन पूर्व विधायकों को श्रद्धान्जलि अर्पित की जायेगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button