JCC की बैठक आज, कर्मचारियों की चिरप्रतिक्षित मांगों का हल निकलेगा ,मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने विषयों व मांगों पर बरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की,बैठक में करुणामूलक आधारित मामलों पर प्रथमिकता के साथ चर्चा व समाधान की आशा।कर्मचारियों के साथ लम्बे समय के बाद बैठक का निर्णय, आज 250 के करीब कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे,जयराम ठाकुर सरकार कर्मचारी मित्र सरकार का स्पष्ट संदेश।
अराजपत्रित कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आज बैठक होगी।शिमला के पिटरहौफ में होगी बैठक। 250 से अधिक सरकारी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि कर्मचारी मांगों पर चर्चा व समाधान करेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button