हिमाचल में लड़ाई एक सूत्र वनाम खंड खंड के बीच होगी, स्थिति अक्टूबर में साफ होगी , कहीं पर चेहरे तो,कहीं पर प्रभाव के चलते उम्मीदवारों का चयन होगा,कुछ लोग अपना सर्वे खुद सर्वे ऐजैन्सियों से मिलकर करवा रहे हैं, हिमाचल यदि सबका साथ सबका विकास के आधार पर चला तो भाजपा को कोई हरा नहीं सकता,कांग्रेस केवल 4 उपचुनाव जीतने के गुब्बारे की हवा के आधार पर जीत का दम भर रही है,भाजपा सरकार के काम व पार्टी के मजबूत ढांचे के आधार पर मिशन रिपीट के लिए प्रयासरत है।
हिमाचल प्रदेश आगामी नवम्बर में होने वाले आम चुनाव के लिए धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी अपने मजबूत संगठन व सरकार के जन कल्याणी कार्यों के आधार पर मिशन रिपीट के लिए प्रयासरत है ;वहीं कांग्रेस पार्टी पिछले समय में हुये उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से अति उत्साहित है और एक प्रकार से कांग्रेस का विश्वास का गुब्बारा भरा हुआ है,संगठित नेतृत्व के अभाव में कांग्रेस को चुनाव जीतना लोहे के चने चबाने से कम नहीं होगा।
भारतीय जनता पार्टी अपने कैडर को सशक्त व सक्षम बनाने में लगी है, कई स्थानों में स्थानीय नेताओं का कार्यकर्ताओं के साथ समुचित ताल मेल न होने के कारण समस्याए सामने आ रही हैं जिनका निराकरण करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व लगातार प्रवास कर कार्यकर्ताओं को मनाने समझाने में लगा हुआ है।गत समय से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी श्री सौदान सिंह, हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना;संजय टण्डन सहित प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर व केन्द्रीय नेतृत्व व प्रदेश का नेतृत्व हर समस्या का हल ढूंढते हुए आगे बढ़ रहा है।
आगामी समय में पार्टी टिकट के लिए दोनों पार्टियों में बड़ घमासान देखने को मिलेगा।इस बार आप पार्टी भी हिमाचल में अपने पांव फैलाने के लिए प्रयासरत है लेकिन कोई सफलता अभी तक हाथ नही लग पाई है।भाजपा व कांग्रेस से रूठे तिरस्कारित नेता आप की खिड़की में टिकट के लिए जा सकते हैं,आप पार्टी के आने से भाजपा को लाभ की स्थिति बन सकती है क्योंकि सत्ता विरोधी वोट एक की जगह दो स्थानों बंट सकता है, हार जीत का अंतर कई स्थानों में सैकड़ों में ही रह सकता है।
कुल मिलाकर अक्टूबर में जब चुनाव की घोषणा हो जायेगी और दोनों पार्टियों के उम्मीदवार मैदान आयेंगे तो पता चल पायेगा की हार जीत का गणित क्या होगा अभी तक तो केवल कयास ही बने हुए हैं।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button