भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 16–17 जनवरी को पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में नई दिल्ली में होगी, इस वर्ष होने वाले विधान सभा व 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की रणनीति बनेगी ,पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के कार्यकाल को बढ़ाये जाने की संभावना,केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की संभावना,प्रदेशों में भी व्यापक फेरबदल अपरिहार्य;हिमाचल व गुजरात चुनाव की समीक्षा संभव ;हिमाचल की पार्टी की टीम में भारी परिवर्तन संभव पार्टी की विधान सभा चुनाव में हार से हाईकमान सख्त नाराज,मृत कांग्रेस को हिमाचल जीत ने एक संजीवनी दे दी,दो दिन की मैराथन बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना,प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बैठक में शामिल होगा।
भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 16-17 जनवरी को नई दिल्ली में होगी।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को बढान जाने की भी पूरी संभावना है।

बैठक में प्रधान मंत्री ,गृह मंत्री सहित पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हिस्सा लेगा।बैठक में इस वर्ष होने वाले विधान सभा और अगले वर्ष होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर गहन चिंतन व रणनीति बनाई जायेगी केन्द्रीय कैबिनेट में फेरबदल सहित पार्टी के ढ़ांचे में व्यापक फेरबदल किये जाने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों में पार्टी के ढ़ांचे को सुदृढ करने सहित व्यापक फेरबदल की पूरी संभावना है।हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव में हुई हार के बाद केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल के संगठन व सरकार में शामिल प्रमुख पदों पर रहे नेतृत्व से खासा खफा है।केन्द्रीय नेतृत्व ने इस बात का कड़ा नोटिस लिया है कि हिमाचल में मृतप्राय कांग्रेस को संजीवन कैसे मिल गई। साथ ही प्रदेश में आपसी मनमुटाव पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की है।भविष्य में ऐसी पुनरावति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने की संभावना है।
राष्ट्रीय कार्यरिणी के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठकें भी आयोजित की जायेंगी जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों को सभी प्रदेशों में कार्न्वित किया जायेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
