हिमाचल विधान सभा सत्र की तैयारी ,पक्ष विपक्ष तलवारें भांजने में लगी,काफी हंगामेदार होगा विधान सभा सत्र, 600 संस्थान बंद करने पर आग बबूला होगा विपक्ष, राज्यपाल से संस्थान चालू करवाने के लिए दिया जा सकता है ज्ञापन, विपक्ष द्वारा प्रश्नों की बौछार तो सत्ता पक्ष भी हो रहा तैयार ,सबसे बड़ी चर्चा का विषय रहेंगे O P S ;1500 हर महिला को अब सुर कयों बदले सरकार के, बेरोजगारों को पहली कैबिनेट में 1 लाख नौकरी कहां गई।
हिमाचल विधान सभा का सत्र 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है।दोनों पक्ष ग्राउण्ड वर्क करने में लगे हुए हैं।विपक्ष ने सवालों की बौछार लगा दी है तो सत्ता पक्ष जवाब देने के लिए तैयारी कर रहा है ।सबसे अधिक उबाल पूर्व सरकार द्वारा खोले गये संस्थानों को नई सरकार द्वारा बंद कर दिए जाने के खिलाफ रोष व्यक्त किया जा रहा है ,उसका ही रूप विधान सभा में भी देखा जा सकता है।विपक्ष संस्थानों को बंद करने के खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन शौप कर संस्थानों को बहाल करने की मांग कर सकता है।लेकिन सत्ता पक्ष का कहना है कि बिना बजट प्रावधान के संस्थान खोल कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया है।
विधान सभा सत्र में O P S का मुद्दा फिर छाया रहेगा , अभी तक ओ पी एस कैसे दिया जाय उसका प्रयोग ही चल रहा है किसी निष्कर्ष पर सरकार अभी नहीं पहुंची है।यह ठीक है कि सरकार ने 1 अप्रैल से ओल्ड पैंशन लागू करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है लेकिन उसकी परणीति कहां खत्म होगी यह अभी प्रतीक्षा रहेगी।हर महिला को 1500 ,युवाओं को 5 लाख नौकरियां भी मुंहबाये खड़ी हैं।
कुलमिलाकर विधान सभा सत्र काफी गर्मागर्म होगा और पक्ष विपक्ष को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button