मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज अपनी अल्टो कार से विधान सभा पहुंचे, सुक्खू के लिए यह कार लक्की रही है,पहली बार विधायक बनकर वह इसी कार से शिमला आये थे। यह एक संदेश जरूर है लेकिन स्थाई व्यवस्था नहीं है,सादगी का संदेश देने के लिए अच्छी सुरुआत है,यह विषय मीडिया की खुराक बन कर जरूर है आई है, विधान सभा में आज परम्परागत,मंत्रिमंडल का परिचय,शोकोउद्गार,और उसके बाद विपक्ष का हंगामा वाकआउट,मुख्य मंत्री उप मुख्य मंत्री ने विपक्षी टेबलों में जाकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व अन्य विधायकों से हाथ मिलाकर कर सबका अभिवादन किया।
विधान सभा सत्र की शुरुआत परिचय गम और हो-हल्ला के साथ शुरू हुई है।
मुख्य मंत्री की सवारी अल्टो कार चर्चा में रही है यह कार मुख्य मंत्री सुक्खू के लिए लक्की रही है इसलिए मुख्य मंत्री ने लैविस कार की जगह अल्टो कार में विधान सभा में जाना उचित समझा है।जो आज की मीडिया की सुर्खी रही है।यह भी चर्चा थी कि मुख्य मंत्री की आल्टो कार के दो चालान हुए हैं लेकिन जुर्माना कितना हुआ यह अभी कहना बाकी है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button