हिमाचल विधान सभा के बजट सत्र का आज समापन होगा,सत्र में पक्ष विपक्ष में जोर अजमाइस चरम पर रही,विपक्षी भाजपा ने किसी न किसी मुद्दे पर रोज वाकआउट किया,सरकार की ओर से नगर-निगम अधिनियम में कई संसोधन आये,वार्डों की संख्या घटाने,निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर करने,भूमि सुधार कानून में बेटी के बराबर अधिकार देने,नशे के खिलाफ सख्त कानून लाने की सरकार की योजना है,विपक्ष संस्थानों को बंद करने पर सरकार की खिंचाई करता दिखा,सत्ता पक्ष बिना बजट संस्थान खोलने पर पूर्व सरकार को घेरता रहा।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा के बजट सत्र का आज समापन होगा।नई सरकार के लिए यह बजट सत्र काफी चर्चित रहा।सदन में कई बार गंभीरता नहीं दिखाई दी ।एक बार तो विपक्ष ने सदन में मंत्रीगण के उपस्थित न रहने पर वाकआउट भी किया,नयी सरकार में अनुभवहीन का आलम भी देखने को मिला।
विधान सभा अध्यक्ष के अनुभव व पार्लियामेंट्री सिस्टम को अच्छी तरह समझ रखने के कारण वह पहले ही सत्र में काफी लोकप्रिय साबित हुये।अपनी हिन्दी अंग्रेजी के निर्देशों से वह सदन को अनुशासित रखने में कामयाब भी रहे,पक्ष विपक्ष को समुचित समय देने के लिए दोनों तरफ से उन्हें प्रशंशा प्राप्त हुई। यह सब उनके विधान सभा सदस्य के रूप में रहे अनुभव के कारण हो पाया है ।कुल मिलाकर सदन में हंसी मजाक तंज गुस्सा गिला सभी प्रकार का माहौल देखने को मिला।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button