Breking news—–14 विपक्षी दलों की बैठक पटना में शुरू ,बैठक का ऐजैन्डा मोदी का भय, भ्रष्टाचार के मामले लगभग सभी दलों के नेताओं पर लगे हैं सभी को लगता है कि यदि मोदी फिर आ गये तो सभी को जेल जाना पड़ सकता है इसलिए गिले सिकवे भुलाकर एक हो जाओ,राहुल गांधी ने तो साफ कर दिया कि यदि सभी मिलकर लड़ेंगे तो ही मोदी को हरा पायेंगे,आप पार्टी ने अपने खिलाफ लाये गये अध्यादेश को भाजपा कांग्रेस की मिलीभगत कह कर बैठक में दाल में कुड़कू वाली भूमिका को चरितार्थ कर ही दिया है कहा कि हमारा ऐजैन्डा बैठक का ऐजैन्डा बने। बैठक में विपक्ष का नेता कौन होगा यह अभी तय नहीं केवल भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने पर जोर ,मंथन से कया निकलेगा वही पुराना राग या कुछ और?
बिहार के पटना में 14 विपक्षी पार्टियों की संयुक्त बैठक शुरु हो चुकी है।लगभग सभी दलों का एक ही राग है कि सभी को मिलकर मोदी को हराना पहला लक्ष्य होगा,नेता की लड़ाई चलती रहेगी भाजपा के खिलाफ माहौल बनाना पहला लक्ष्य है।
सभी विपक्षी दलों की चिंता का एक ही विषय है कि कहीं दुबारा मोदी आ गये तो सभी को जेल की हवा खानी पड़ेगी क्योंकि मोदी की सबसे बड़ी चोट भ्रष्टाचार पर ही रहती है और इस समय लगभग सभी पार्टियों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं।इसलिए बैठक के ऐजैन्डे का मुख्य बिन्दु केवल मोदी को हराने ही रहेगा।लेकिन बैठक का निचोड़ क्या निकलेगा यह समय ही बतायेगा क्या सभी दल नितीश कुमार को प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देंगे यह संभव नहीं है इसलिए इंतजार करना चाहिए कि इस मंथन से क्या निकलेगा अमृत या जहर यह आने वाला समय बतायेगा।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button