SJVNL-सतलुज जलविद्युत निगम ने विद्युत उत्पादन में नये रिकार्ड दर्ज किये हैं, निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने बताया कि सतलुज जलविद्युत निगम ने विद्युत उत्पादन के सभी रिकार्ड तोड़ कर नया इतिहास रचा है।उन्होंने बताया कि 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना में वर्ष 2023 में 1590 मिलियन यूनिट विजली पैदा की है,उन्होंन आगे बताया कि अकेले रामपुर परियोजना में 337,165 मिलियन यूनिट और 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी परियोजना में अगस्त माह में 1215,326मीलियन यूनिट व सदला बिंड पावर प्रोजेक्ट में 12,938यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ है,जो एक नया बेंचमार्क हैश्री नंदलाल शर्मा ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अपने सभी अधिकारी करम्चारियों को बधाई दी है।
भारत सरकार व हिमाचल प्रदेश की विद्युत कंपनी सतलुज जलविद्युत निगम ने विद्युत उत्पादन में नये रिकार्ड बनाये हैं।
निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने आज बताया कि 412 मेगावाट की रामपुर परियोजना व 1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी परियोजना में आजतक का सबसे अधिक रिकार्ड तोड़ उत्पादन हुआ है जिसके लिए कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैः।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button