सनातन धर्म को समाप्त करना INDIA गठबंधन का “हिडन ऐजैन्डा” है षडयंत्र है शुरुआत स्टालिन के पुत्र उदित स्टालिन ने की और मल्लिकार्जुन खड़गे के मंत्री पुत्र ने उसे आगे बढ़ाया ये दोनों अपने अपने प्रदेश से मंत्री हैं, मुंबई बैठक के ठीक दो दिन बाद ऐसे वर्णशंकरी बयान आये है ।हमारे ग्रन्थों में लिखा है कि अपने धर्म को नुकसान पहुंचाने वाले वर्णशंकर कहलाते हैं, कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे में खामोश है जबकि DMK से कांग्रेस का गठबंधन है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लड़के ने सनातन धर्म को समाप्त करने का समर्थन किया है।कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह खड़गे के पुत्र व स्टालिन के बयान का समर्थन करते हैं या नहीं?
हमारे देश में सनातन धर्म को समाप्त करने के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और स्टालिन के पुत्र उदित के बयानों के बाद, यह चर्चा आम है कि ऐसे बयान इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सामने आये हैं और यह सनातन धर्म के खिलाफ सोची समझी साजिश व रणनीति का भाग हैं।
ऐसे बयान धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाले हेटस्पीच के दायरे में आते हैं।यदि किसी अन्य धर्म के बारे में ऐसे बयान आते तो अभी तक सारे देश में बबंडर मच जाता और हालात संभालने मुश्किल हो जाते लेकिन हिन्दू धर्म के सहिष्णु होने का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है।
समाज न्यायपालिका से उम्मीद रखता है कि इसका कड़ा संज्ञान ले।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button