हिमाचल के DGPऔर व्यवसायी वकील का विवाद हिमाचल हाईकोर्ट तक पहुंच गया है ,इस केस में हाईकोर्ट ने संवेदनशीलता दिखाकर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू के खिलाफ प्राथमिकि FIR दर्ज करने के आदेश दे दिये हैं उसके पीछे का संदेश स्पष्ठ है कि न्यायालय के लिए कोई छोटा बड़ा नहीं है ; केस की परणीति क्या होगी इस बात पर कोई समाधान निकल पायेगा? अभी यह कहना कठिन है,FIR दोनों ओर से दर्ज हो चुकी हैं होटल व्यवसायी ने कांगड़ा ,तो पुलिस प्रमुख संजय कुन्डू ने शिमला में रिपोर्ट दर्ज करायी है ;दोनों में धारायें क्या लगेंगी उसके बाद केस किस दिशा में जायेगा उसके बाद पता चलेगा लेकिन यह मामला क्या है और उसकी जड़ क्या है ऐविडैंस के बाद पता चलेगा ,यह तय है कि यह मामला आमजन के लिए भी आईओपनर बनेगा.
हिमाचल प्रदेश में एक अपने प्रकार का पहला केस दर्ज हुआ है जिसमें पुलिस प्रमुख संजय कुन्डू और पालमपुर के एक होटल व्यवसायी ने एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है;मामला हिमाचल हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत हुआ है जिसमें हाईकोर्ट ने पुलिस प्रमुख संजय कुन्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button