Breaking News–‐——TMC सांसद महुआ मोइत्रा की सांसदी जाना एक अच्छा संदेश,ममता बैनर्जी को भी बड़ा झटका ,सांसदों को इतनी सुविधायें और सम्मान मिलने के बावजूद सांसद पैसों में कयों बिकते हैं और अनैतिक कार्य क्यों करते हैं यह सोचने का विषय है,लोकसभा राज्य सभा तथा राज्यों की विधान सभा में ऐथिक्स कमेटी को ऐसै सांसदों विधायकों के प्रश्नों से संबंधित या लोकमहत्व के विषयों पर हर वक्त नज़र रखनी चाहिए कि किस सांसद विधायक ने प्रश्न पूछे और कितनोॅ ने प्रश्न वापस लिये और कितने सांसद विधायक ऐसे थे जो प्रश्न पूछने के समय गैर हाजिर थे उससे पता चल जायेगा कि जनप्रतिनिधि की मनसा क्या है,ऐथिक्स कमेटी ऐसे विषयों का संज्ञान अवश्य ले.
लोक सभा की ऐथिक्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद टीम एम सी की सांसद महुआ मोइत्रा की सांसदी चली गई. महुआ मोइत्रा पर आरोप है कि उसने प्रश्न पूछने के ऐवज में भारी भरकम रकम वसूली है.जैसे एक सांसद ने इस अनैतिक कार्य को उचित फोरम पर उठाय तो हड़कंप मच गया और लोक सभा अध्यक्ष ने तक्ष व विपक्ष पर आधारित एक कमेटी गठित कर उसकी जांच की गई और सांसद का पैसे लेकर प्रश्न पूछने का आरोप सिद्ध हो गया और आज लोक सभा सदन ने महुआ मोइत्रा की सांसद के तौर पर उनकी सदस्यता समाप्त कर दी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button