हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश ,पुलिस प्रमुख संजय कुन्डू को पद से हटाने के आदेश के बाद संजय कुन्डू ने सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर कर हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है,इस मामले में सुप्रीम कोर्ट कितनी जल्दी सुनवायी कर अपना निर्णय देता है यह आने वाला समय ही बतायेगा.पालमपुर कांगड़ा के एक व्यवसायी वकील निशांत कुमार शर्मा ने हिमाचल हाईकोर्ट में एक मेल भेजकर अपने व अपने परिवार के सुरक्षा को लेकर प्रदेश पुलिस प्रमुख व पुलिस अधीक्षक कांगड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी,जिसे हिमाचल हाईकोर्ट ने अपराधिक मामला बताकर जांच की और स्वयं मामले में हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुन्डू और कांगड़ा की एस पी शालिनी अग्निहोत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए सरकार से उन्हैं तत्काल पद से हटाने के आदेश दिए हैं.
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख संजय कुंडू को पद से हटाने के हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश के बाद संजय कुंडू द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सभी को इंतजार रहेगा.क्योंकि संजय कुंडू अप्रैल माह में रिटायर होने वाले हैं अभी तक सरकार ने उन्हैं पद से हटाए जाने की प्रकिया शुरू नहीं की है.इसलिए यह मामला काफी रोचक हो गया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button