हिमाचल के दो मंत्रियों के विभाग कहां फंस गए, पहले मंत्रिमंडल में विस्तार में एक साल लग गया और अब एक महिने से अधिक समय के बावजूद नये मंत्रियों को विभाग नहीं बांटे गए हैं,चर्चा यह है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चहेते मंत्रियों के विभाग उन से लेकर राजेश धर्मानी व गोमा को नहीं देना चाहते.वैसे भी धर्मानी महत्वपूर्ण विभाग लेना चाहते हैं हल्के विभाग नहीं लेना चाहते हैं.वैसे राजेश धर्मानी सुक्खू के खास मित्र हैं इसलिए उनकी पसन्द का विभाग उन्हें देना चाहते हैं लेकिन किस का विभाग छीना जाय यह चर्चा का विषय है.
हिमाचल के दो मंत्रियों को विभाग कब मिलेंगे?हिमाचल में यह विषय काफी चर्चा में है,अमूमन मंत्री बनने के एक सप्ताह के भीतर उन्हें विभाग अलाट कर दिये जाते हैं,लेकिन राजेश धर्मानी और यादवेन्द्र गोमा को अभी तक विभाग नहीं मिले हैं और दोनों बिना विभाग के मंत्री हैं.अभी तक विभागों का आबंटन न होना आपसी खींच तान बताया जा रहा है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button