अकाली दल की हठधर्मी के कारण पंजाब में अकाली दल और भाजपा दोनों को नुकसान संभव,अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 3_4 सीट ले सकती है लेकिन अकाली दल शून्य की ओर बढ़ रही है ,वैसे अकाली दल और भाजपा वास्तविक सहयोगी रहे हैं जिन्होंने पंजाब में उग्रवाद का खात्मा करने और हिंन्दू सिख एकता के लिए काम किया है,किसान आंदोलन के बाद दोनों दलों में खटास पैदा हो गई थी और संबंध बिगड़ते रहे हैं, आज हालत यह हो गई है कि बादल परिवार के लिए कोई भी सीट जीतना कठिन हो गया है.
पंजाब में अकाली दल की हठधर्मी के कारण भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,चुनावी सर्वे बता रहे हैं कि अकाली दल को 18% और भाजपा को 22% वोट मिलने की संभावना है,भाजपा को 2_3 सीट और अकाली दल को शून्य की संभावना बताई जा रही है,यदि दोनों दलों में समझौता होता तो भाजपा अकाली 8_10 सीटें ले सकते थे लेकिन बड़ा कौन के चक्कर में अपना नुकसान कर बैठे हैं.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button