मौसम के बिगड़ने मिजाज से बागवानों की चिंता बढ़ी, आंधी तूफान ओलाबृष्टि से सेब की फसल को नुकसान होने का खतरा बना हुआ है,यह समय फ्लावरिंग के बाद दाना रूप बनने का समय है और यह समय बड़ा नाजुक होता है,1हजार करोड़ की आर्थिकी पैदा करने वाले सेब को बचाने के लिए बागवान चिन्तित भी जागरूक भी.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button